बेटी के बंद घर में बिना बताए घुसी मां, अलार्म बजा तो आ गई पुलिस!

भारतीय समाज में बच्चे लंबे वक्त तक अपने माता-पिता के घर पर ही रहते हैं, वही उनका भी घर होता है. इस वजह से उनके अंदर कभी ये ख्याल ही नहीं आता कि मां-बाप को छोड़कर उन्हें अपना नया घर बनाना है. पढ़ाई या नौकरी के भी अगर वो घर जाते हैं, तो उस घर को भी अपना नहीं समझते. पर विदेशों में ऐसा नहीं है. बच्चे अपना नया घर बनाते हैं, और उसे अपना ही समझते हैं. फिर अपने माता-पिता को इतना भी अधिकार नहीं देते कि वो उनके घर में कभी भी आ-जा सकें या वहां उनकी गैरहाजिरी में चले जाएं. हाल ही में एक महिला ने अपनी मां के बारे में ऐसा ही कुछ बताया, जिसके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/AITAH/ पर एक महिला ने अपनी मां के बारे में ऐसी बात बताई है, जो सभी को हैरान कर रही है. उसने बताया कि उसने अपने घर में बेसमेंट वाले कमरे को किराये पर दिया था. महिला ने अपनी मां की जिगरी दोस्त की बेटी, सैली को किरायेदार रखा था. जब सैली छोटी थी, तब ये महिला उसे खूब प्यार करती थी, इस वजह से उसने सैली को घर में स्थान दिया था. महिला ने बताया कि बेसमेंट से बाहर जाने का अलग रास्ता था. उसके घर के अंदर से होकर नहीं गुजरना पड़ता था.
छुट्टियों पर गई महिला
एक बार वो छुट्टियां मनाने बाहर गई थी. तीसरे दिन उसके फोन पर अचानक अलर्ट आया कि घर में कोई जबरन घुसने की कोशिश कर रहा है. जब उसने सीसीटीवी वीडियो को फोन पर देखा, तो हैरान हो गई. क्योंकि उसकी मां, और सैली की मां उसके घर में प्रवेश कर रहे थे. जैसे ही अलार्म बजा, वो दोनों भी घबरा गईं. दरअसल, जब भी महिला की मां को उसके घर में जाना होता है, तो वो उनके लिए एक कोड जेनरेट कर देती है और उसे एक्टिवेट कर देती है. पर जब वो छुट्टियों पर जा रही थी, तो उसने उस कोड को एक्टिव नहीं किया. इस वजह से जब महिला ने उस कोड को डाला तो अलार्म बजने लगा. महिला को वीडियो में ये देखकर गुस्सा आया, और उसने अलार्म बंद करने की जगह, फोन ऑफ कर दिया और पार्टी में चली गई.
महिला के घर आ गई पुलिस
थोड़ी देर बाद, उसी पार्टी के लैंडलाइन फोन पर एक कॉल आया और हड़बड़ी में महिला को बुलाया गया. दूसरी तरफ पुलिस थी, जो अलार्म बजता सुनकर घर पर पहुंच गई थी. तब महिला की मां ने बताया कि सैली की मां आई हुई थी, और वो बेसमेंट में नहीं रहना चाहती थी, इसलिए वो उसे लेकर घर में ऊपर आ रही थी. मां को लगा था कि बेटी को बिना बताए वो ऊपर आ जाएगी, पर तब तक अलार्म बज गया. महिला ने पुलिस से माफी मांगी, पर अपनी मां और उनकी सहेली को पुलिस के साथ डील करने के लिए छोड़ दिया. महिला ने फिर सिक्योरिटी कंपनी को फोन कर कहा कि घर को दोबारा लॉक कर दिया जाए, और उसने मां से चाबी भी मांग ली. ये बात मां को बहुत खराब लगी.