Dating के टॉकिंग स्टेज में भूलकर न करें 3 गलतियां

Dating का टॉकिंग स्टेज वह नाजुक दौर होता है जब दो लोग एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं। ये वो समय है जब आप तय करते हैं कि क्या आप इस व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में आगे बढ़ना चाहते हैं या नहीं। ऐसे में कुछ छोटी-छोटी गलतियां भी आपकी बनती हुई बात को बिगाड़ सकती हैं। आइए विस्तार से जानें इसके बारे में।
डेटिंग का टॉकिंग स्टेज वो खास पुल होता है जो दो अजनबियों को एक-दूसरे के करीब लाता है। ये वो मौका होता है जब आप एक-दूसरे को समझते हैं, परखते हैं और तय करते हैं कि क्या इस कहानी का अगला पन्ना पलटना है या नहीं, लेकिन जरा-सी चूक और ये सुनहरा मौका हाथ से फिसल सकता है।
अक्सर लोग इस नाजुक मोड़ पर कुछ ऐसी गलतियां (Talking Stage Mistakes) कर बैठते हैं कि बात आगे बढ़ने से पहले ही बिगड़ जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी ये नई शुरुआत एक खूबसूरत रिश्ते में बदले, तो इन 3 गलतियों से आज ही तौबा कर लें।
फ्यूचर प्लानिंग शुरू कर देना
टॉकिंग स्टेज में अक्सर लोग गलती कर बैठते हैं कि वे सामने वाले से बहुत ज्यादा उम्मीदें पाल लेते हैं। जी हां, कुछ लोग तो इस स्टेज पर ही शादी, बच्चों और भविष्य की प्लानिंग शुरू कर देते हैं। ये समझना जरूरी है कि अभी आप सिर्फ एक-दूसरे को जान रहे हैं। इतनी जल्दी भविष्य की बातें करने से सामने वाला व्यक्ति अनकम्फर्टेबल फील कर सकता है और उसे लग सकता है कि आप बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि अभी आपका फोकस एक-दूसरे को समझने और पसंद-नापसंद जानने पर होना चाहिए, न कि फ्यूचर प्लानिंग पर।
लगातार कॉल और मैसेज करना
टॉकिंग स्टेज में एक्साइटमेंट आम बात है, लेकिन इसके चक्कर में सीमाएं लांघना रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप लगातार कॉल या मैसेज करके सामने वाले को परेशान कर रहे हैं, तो यह उन्हें घुटन महसूस करा सकता है। हर मैसेज का तुरंत जवाब न मिलने पर बेचैन होना या बार-बार कॉल करना, आपकी बेचैनी और इनसिक्योरिटी को दर्शाता है।
पास्ट के बारे में नेगेटिव बातें
टॉकिंग स्टेज में लोग अक्सर अपनी पिछली रिलेशनशिप्स के बारे में बात करने लगते हैं। कुछ लोग अपने एक्स-पार्टनर की बुराई करना शुरू कर देते हैं, तो कुछ अपनी पिछली रिलेशनशिप्स के दुखद किस्से सुनाते हैं। ये दोनों ही सिचुएशन्स ठीक नहीं हैं। अगर आप अपने एक्स-पार्टनर की लगातार बुराई करेंगे, तो सामने वाले को लगेगा कि फ्यूचर में आप उनकी भी ऐसे ही बुराई कर सकते हैं।
इसके अलावा, अपने पिछले रिलेशनशिप्स की बहुत ज्यादा डिटेल्स बताना या इमोशनल होकर उनके बारे में बात करना, सामने वाले को अनकम्फर्टेबल कर सकता है। उन्हें लग सकता है कि आप अभी भी अपने पास्ट में फंसे हुए हैं।