जी-20 सम्मेलन में खामियां मिली तो मातहत होंगे जिम्मेदार

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने तैयारियों संबंधित समीक्षा बैठक की

सुरेश गांधी

वाराणसी : मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बुधवार को कमिश्नरी में आयोजित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में मातहतों को चेताया है कि यदि खामियां मिली तो संबंधित अधिकारी को किया जायेगा दंडित। बैठक में एस. राजलिंगम, ज़िलाधिकारी; प्रणय सिंह, नगर आयुक्त; अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष, वा0वि0प्रा0;; एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल राजीव राय, अपर नगर आयुक्त; समेत लोक निर्माण, पुलिस, नगर निगम, जल निगम, पर्यटन, स्मार्ट सिटी तथा अन्य विभागों से अधिकारिगण उपस्थित रहे। बैठक में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से लेकर उसके वाहन पार्किंग एक्सटेंशन, दिव्यांगजन हेतु प्रसाधन, भूतल तथा प्रथम तल पर सीलिंग सहित सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने को कहा गया। इसके अलावा सेतु निर्माण निगम, लोक निर्माण, नगर निगम को खास हिदायत दी गयी कि नाली तथा जलनिकास की व्यवस्था सुदृढ़ रहे। प्रस्तावित मार्गों में स्थित तालाब, पार्क तथा ओवरहेड वाटर टैंक की मेंटेनेन्स, सौंदर्यीकरण तथा फ़साड लाइटिंग का कार्य बेहतर हो।

उपनिदेशक-पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव को यह निर्देशित किया गया की टूरिस्ट गाइडों की समुचित प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए तथा प्रस्तुत किए जाने वाले कंटेंट को समस्त ऐतिहासिक, पारंपरिक, भौगोलिक बिंदुओं को सत्यापित करना सुनिश्चित किया जाए। पुलिस विभाग को यह निर्देशित किया गया की प्रस्तावित मार्गों पर ट्रैफिक तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना पर कार्य किया जाए। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया की जी-20 सम्मेलन एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में स्थापित करने तथा संपूर्ण विश्व में काशी की एक अलौकिक एवं अनुपम छवि परिलिक्षित करने हेतु समस्या विभाग एक निष्ठावान एवं सुनियोजित कार्यप्रणाली के तहत कार्य करें।

Back to top button