Dara Singh की रूसी बहू के आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज

रुस्तम-ए-हिंद के तौर पर दारा सिंह (Dara Singh) को जाना जाता था। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में उनका नाम हमेशा शुमार रहेगा। अपने पिता की तरह विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने भी बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है। एक्टिंग करियर के अलावा विंदू अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।

खासतौर पर अपनी दूसरी पत्नी डीना उमरोवा (Dina Umarova) को लेकर। डीना अपनी कमाल की ब्यूटी और हॉटनेस को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं और बी टाउन की कई एक्ट्रेसेज पर भारी पड़ती हैं। आइए एक नजर डीना की कुछ शानदार तस्वीरों की तरफ डालते हैं।

रूस से नाता रखती हैं डीना
साल 2006 में विंदू दारा सिंह ने डीना उमरोवा के साथ दूसरी शादी रचाई। दरअसल डीना रूस से नाता रखती हैं और वह एक पेशेवर मॉडल भी रही हैं। हालांकि, विंदू की पत्नी बनने के बाद उन्होंने अपनी फैमिली के लिए करियर की कुर्बानी दे दी।

रियल लाइफ में डीना कितनी ज्यादा हॉट और खूबसूरत हैं, उसका अंदाजा आप उनकी ये फोटोज देखकर आसानी से लगा सकते हैं। विदेशी बाला बोल्डनेस के मामले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज दिशा पाटनी और नोरा फतेही तक को भी पीछे छोड़ती हैं। बिकिनी अवतार में डीना उमरोवा हद से ज्यादा हॉट लगती हैं।

उनके इस लुक की तस्वीरों को देखकर आप भी अपने होश खो बैठेंगे। सोशल मीडिया पर डीना काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी शानदार फोटो और वीडियो के जरिए फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराने का काम करती हैं।

कुल मिलाकर कहा जाए तो विंदू दारा सिंह की वाइफ की बेबाक खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। बेशक वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन कई बी टाउन एक्ट्रेसेज को वह अपनी हॉटनेस के दम पर फीका साबित करती हैं।

डीना और विंदू की फैमिली
दरअसल विंदू दारा सिंह की पहली शादी एक्ट्रेस फरहा नाज के साथ हुई थी, जो 6 साल तक चली। हालांकि, डीना उमरोवा के साथ पिछले 19 साल से विंदू की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल तरीके से चल रही है। इतना ही नहीं इन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम अमिलिया रंधावा है, जो अपनी मां की तरह बेहद क्यूट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button