यूएस से डिपोर्ट दलजीत ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, हाथों में हथकड़ी, जंजीरों से जकड़े थे पैर…

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 116 भारतीयों को लेकर यूएस आर्मी का विमान शनिवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद यूएस से लाए गए लोगों से पूछताछ कर उन्हें अपने-अपने घर भेजा गया। अमेरिका से डिपोर्ट लोगों में होशियापुर का दलजीत सिंह भी शामिल है। दलजीत सिंह ने अमेरिकी सेना की तरफ से उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार का खुलासा किया है। दलजीत ने बताया कि इस बार भी भारतीय लोगों को यूएस आर्मी के जहाज में अपराधियों की तरह लाया गया है। सभी लोगों के हाथों को हथकड़ियों और पैरों को बेड़ियों से बांधा गया था। वहीं पकड़े जाने के बाद उनके मोबाइल फोन भी सेना ने जब्त कर लिए थे। मोबाइल न होने की वजह से वह परिवार वालों से कई दिनों तक बात नहीं कर पाए।

हमारे हाथ और पैर जकड़े गए थे
होशियारपुर जिले के गांव कुराला कलां निवासी दलजीत सिंह ने कहा कि हमारे पैरों में बेड़ियां डाली गई थीं और हाथ भी हथकड़ियों से बांध दिए गए थे। दलजीत सिंह ने बताया कि वे अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए डंकी रूट से गए थे। उनकी पत्नी कमलप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके पति को एक ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया है। एजेंट ने दलजीत को अमेरिका की सीधी उड़ान का वादा किया था, लेकिन बाद में उन्हें कई जगहों से होते हुए डंकी रूट के जरिये यूएस भेजा गया। रास्ते में उन्हें यातनाएं झेलनी पड़ी। जब वे अमेरिका के बॉर्डर पर पहुंचे तो वहां यूएस आर्मी ने उन्हें पकड़ लिया और अब डिपोर्ट कर वापस भारत भेज दिया गया है।

रात 11:35 बजे उतरा दूसरा विमान
शनिवार रात 11:35 बजे अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा, जिसमें 116 अवैध भारतीय प्रवासियों को प्रत्यर्पित कर भारत भेजा गया। यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत दूसरी खेप थी।

डिपोर्ट किए गए लोगों को पुलिस सुरक्षा में भेजा घर
अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किए गए यूएस विमान से उतरे सभी प्रवासिय लोगों की एयरपोर्ट पर ही कागजी कार्रवाई और पृष्ठभूमि जांच के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा के बीच घर भेजा गया। पंजाब के रहने वाले लोगों को रविवार सुबह 4:30 बजे पुलिस सुरक्षा में उनके घर लाया गया। हरियाणा सरकार ने भी अपने राज्य के प्रवासियों के लिए विशेष परिवहन व्यवस्था की।

157 और प्रवासियों के प्रत्यर्पण की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक अमेरिका से एक और विमान भारतीय प्रवासियों को लेकर आ रहा है। यह तीसरा विमान भी अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। रविवार रात को विमान अमृतसर पहुंच सकता है। इस विमान में 157 भारतीयों को लाया जा रहा है। इनमें 65 लोग पंजाब से, 33 हरियाणा से, आठ गुजरात से, दो-दो उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान और एक-एक हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर से हैं। इनमें ज्यादातर प्रवासी 18 से 30 वर्ष की उम्र के हैं।

पांच फरवरी को आए लोगों ने भी सुनाई थी दर्द भरी दास्तां
इससे पहले 5 फरवरी को डिपोर्ट होकर लाए गए भारतीयों ने बताया था कि वे अपने परिवारों के लिए बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका गए थे, लेकिन ट्रैवल एजेंटों ने उन्हें धोखा दिया। उनके कई सपने चकनाचूर हो गए। उन्हें अमेरिका के बॉर्डर पर पकड़कर हथकड़ियों में भारत वापस भेज दिया गया।

Back to top button