अभी-अभी: दंगल गर्ल ने खोला ये राज बताया, ऐसे हुई थी फिल्म में ENTRY
जयपुर. दंगल मूवी से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम शनिवार को मूवी प्रमोशन के लिए जयपुर आई थीं। जहां उन्होंने भास्कर से खास बातचीत में बताया कि मैंने पिछली मूवी के लिए रेसलिंग सीखी और अब गिटार सीखा। मैं 8वीं क्लास में थी तो स्कूल प्ले में हिस्सा लिया था। वहीं से मुझे और मेरे प्रिंसीपल को पता चला कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं। इसके बाद कश्मीर में कास्टिंग डायरेक्टर आए थे, उनको प्रिंसीपल ने मेरा नाम दे दिया। वहां दो एेड शूट किए और फिर दंगल मिली।
दंगल से पहले मिल चुकी थी ये बॉलीवुड मूवी…
जायरा ने कहा, दंगल से पहले ही यह मूवी मिल गई थी। यही कारण है कि मुझे दंगल में काम नहीं करने देने के लिए आमिर सर तक को एप्रोच किया गया, लेकिन मैंने पहले दंगल की और फिर इसकी तैयारी। हम चारों दंगल गर्ल आमिर सर के काफी क्लोज हैं। एक परिवार की तरह हैं। जब भी उनसे हेल्प चाहिए होती है तो बस एक कॉल लगानी होती है।
प्ले बैक सिंगर को फॉलो करके स्क्रीन पर उतारा…
जायरा कहती हैं, वे रियल लाइफ में गाना नहीं गाती, लेकिन मूवी के लिए गिटार और गाना सीखने की कोशिश की। हालांकि, मूवी के लिए प्ले बैक सिंगर को फॉलो किया और कैरेक्टर को स्क्रीन पर उतारा। उन्होंने बताया, वे श्रीनगर से हैं और अभी जम्मू में पढ़ाई कर रही हैं। मुंबई उनका बेस नहीं है। जब काम होता है मुंबई जाती हैं।
इसे भी देखें:- तो इसलिए तेजी से Viral हो रहा है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ये फोटो
प्रिंसीपल को पूरा क्रेडिट नहीं दे सकती…
सक्सेस के पीछे बहुत से लोगों की मेहनत है। यही कारण है कि प्रिंसीपल की वजह से एक्टिंग में आने के बाद भी वे पूरा क्रेडिट उनको नहीं दे सकती हैं। पेरेंट्स, फ्रेंड्स, रिलेटिव और प्रिंसीपल को बराबर क्रेडिट देना चाहती हूं। उनके मुताबिक, इंडस्ट्री में अभी उनका कोई कॉम्पीटिशन नहीं है। क्योंकि उनका कॉम्पीटिशन खुद से है। वे कहती हैं कि मैं कॉम्पीटिशन के लिए छोटी हूं। प्रेशर सिर्फ बेस्ट करने का होता है। स्क्रिप्ट ऐसी होनी चाहिए कि पढ़ने के बाद उसकी कल्पना कर सकूं।