दमोह: जमीनी विवाद पर चचेरे भाई-बहन ने पिया कीटनाशक, हालत गंभीर
जुझार गांव में चचेरे भाई, बहन ने जमीनी विवाद में रविवार दोपहर कीटनाशक का सेवन कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि परिजन इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करा रहे।
दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के बांदकपुर चौकी अंतर्गत जुझार गांव में चचेरे भाई, बहन ने जमीनी विवाद में रविवार दोपहर कीटनाशक का सेवन कर लिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि परिजन इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करा रहे।
जानकारी के अनुसार अनीता पति धन सिंह 45 एवं मोहन पिता इमरत लोधी 35 ने कीटनाशक पी लिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। पीड़िता अनीता ने बताया कि मोहन मेरे बड़े पिता का बेटा है, मैं अपने मायके में ही रहती हूं। घर के पास एक बाड़ा है, जिसे खरीदने की बात चल रही थी। मुझे बाड़े की जमीन खरीदने लोगों ने कहा बाद में पता चला कि मोहन बाड़ा खरीद रहा है और उसने बयाना भी दे दिया है।
इसी बात को लेकर दोनों में चर्चा चल रही थी, लेकिन मोहन ने गाली गलौज शुरू कर दी। जिससे विवाद बढ़ गया तो मैंने कीटनाशक पी लिया। इसके बाद उसने भी कीटनाशक पी लिया। हालांकि परिजन घटना को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं और पुलिस में भी किसी तरह की शिकायत नहीं करने की बात बोल रहे हैं। बांदकपुर चौकी प्रभारी बलवंत सिंह हजारी का कहना है कि घरेलू विवाद सामने आ रहा है, पुलिस चौकी में अब तक ऐसा मामला नहीं आया है।
जहर के सेवन से युवती की मौत
दमोह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनगंज निवासी एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आस्था 19 पिता सतीश गुप्ता ने जहर का सेवन कर लिया था जिससे मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।