यूएस से डिपोर्ट दो भाई अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, पटियाला लेकर पहुंची पुलिस

116 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान शनिवार देर रात करीब 11.38 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। पहले 119 लोगों के आने की जानकारी थी, लेकिन तीन लोगों की तबीयत खराब होने के कारण उनकी वापसी अब देरी से होगी।

वहीं, अमेरिका से डिपोर्ट होकर लाए गए राजपुरा के दो चचेरे भाई संदीप और प्रदीप को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया है। उन दोनों को अमृतसर एयरपोर्ट से ही पटियाला पुलिस ने किया अरेस्ट किया है। दोनो युवकों को हत्या के एक मामले में अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप सिंह उर्फ सनी और प्रदीप सिंह 2023 में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित थे। उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने बताया कि अमृतसर एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार किया गया।

संदीप और चार अन्य के खिलाफ जून 2023 में राजपुरा में मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान संदीप के एक और सहयोगी प्रदीप का नाम भी एफआईआर में जोड़ा गया था। शनिवार को राजपुरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम को अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया, जहां दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उधर, परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटों को झूठे केस में फंसाया गया था। दोनों की गिरफ्तारी की वजह से परिवार के लोग उनसे नहीं मिल पाए।

वहीं, रविवार दोपहर में पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए दोनों चचेरे भाइयों से मिलने पारिवार के लोग राजपुरा सिटी थाना पहुंचे, लेकिन उनके पारिवारिक सदस्यों को युवकों से मिलने नहीं दिया गया। राजपुरा कोर्ट में युवकों को पेश करने किया जाएगा। कोर्ट में पेश कर दोनों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Back to top button