दादा बनने वाले हैं छत्‍तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, खुद ही ट्वीट कर दी जानकारी  

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल दादा बनने वाले हैं। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा है, दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है…। साथ ही ट्वीट पर एक तस्‍वीर भी साझा की है, जिसमें जेब के कुर्ते पर एक टाईनुमा टैग लगा हुआ है। इस पर दादा टू बी लिखा हुआ है। इस संदेश के साझा करने के बाद से मुख्‍यमंत्री को बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया।

मालूम हो कि मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्‍य की शादी इसी साल 6 फरवरी को ख्‍याति वर्मा से हुई थी। ख्‍याति वर्मा का परिवार बलौदाबाजार का रहने वाला है। हालांकि परिवार के लोग रायपुर में ही रहते हैं।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1591720911090356224?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1591720911090356224%7Ctwgr%5Eccb53b0add4e9abe1366c5e97c3c6e06426abf96%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fchhattisgarh%2Fraipur-chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel-become-a-grand-father-post-on-this-tweet-and-share-pic-7933273

Back to top button