आईपीएल 11 में दिल्ली की चलेगी दबंगई, टीम में एक और ‘कंगारू’ की एंट्री

डेयरडेविल्स ने जेम्स होप्स को गेंदबाजी कोच बनाया
दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप्स को अपना नया गेंदबाजी कोच बनाया है। दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने पुष्टि की कि होप्स को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इसके अलावा असम और रेलवे के पूर्व क्रिकेटर शुभादीप घोष क्षेत्ररक्षण कोच की भूमिका निभाएंगे। ये दोनों अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग की अगुवाई वाले स्टाफ से जुड़ेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे और श्रीधरन श्रीराम पहले की तरह सहायक कोच की भूमिका निभाते रहेंगे। सुनील वालसन टीम मैनेजर जबकि पाल क्लोस फिजियोथेरेपिस्ट बने रहेंगे। रजनीकांत शिवागनानम फिटनेस कोच होंगे।
दिल्ली की टीम में है दम
27 और 28 जनवरी को बैंगलोर में हुई खिलाड़ियों की बोली के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स ने बेहद ही शानदार खिलाड़ियों को खरीदा है। टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर की एंट्री हुई है। गौतम गंभीर आईपीएल 11 में दिल्ली की कप्तानी करते दिख सकते हैं। साथ ही उसके पास जेसन रॉय, ऋषभ पंत, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर जैसे धमाकेदार बल्लेबाज हैं। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, डेन क्रिश्चिचयन जैसे ऑलराउंडर उसे और मजबूत बनाते हैं।
खूबसूरती में सानिया मिर्ज़ा अपनी सगी बहन के आगे कुछ भी नही है, यकीन न हो तो देखें फोटो
आईपीएल 11 के लिए दिल्ली की टीम
बल्लेबाज- गौतम गंभीर, जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह, मनजोत कालरा। गेंदबाज- अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, शाबाज नदीम, आवेश खान, संदीप लामिचाने, हर्षल पटेल और सयान घोष। ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, डेनियल क्रिश्चियन, विजयशंकर, अभिषेक शर्मा, राहुल तेवतिया। (पीटीआई के इनपुट के साथ)