दबंग खान की एक गलती ने बर्बाद कर दिया सब कुछ, क्रिमिनल लिस्ट में शामिल हुआ नाम
April 14, 2018
1 minute read
‘काला हिरण शिकार’ मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है । सलमान दो रातें जेल में बिताकर बेल पर बाहर आए हैं । इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग भी शुरू कर दी। हालांकि उन्हें अभी देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं है । इस वजह से फिल्म का क्लाइमेक्स भारत में ही शूट हो रहा है।
‘काला हिरण केस’ में फैसला आने के बाद सलमान खान का नाम अपराधियों की लिस्ट में शामिल हो गया है । सरकार ने एक लिस्ट जारी की है। इसमें 39 अपराधियों की लिस्ट में आखिरी नंबर पर सलमान का नाम रखा गया है ।
ये लिस्ट वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी वेबसाइट पर डाली है। इस लिस्ट में वन्य जीवों से जुड़ बड़े अपराधों को शामिल किया गया है । इसी में सलमान खान का नाम भी आया है । हाल ही में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार केस में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी।
जेल में दो रातें काटने के बाद उन्हें मुश्किल से जमानत मिल पाई थी। यह मामला साल 1998 का है । फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने दो काले हिरण का शिकार किया था । इस मामले में 17 फरवरी 2006 में पहली बार जोधपुर की निचली अदालत ने सलमान खान को 1 साल की सजा सुनाई थी।
सलमान खान पर हिरण शिकार मामले में कुल 4 केस दर्ज हुए थे। इस मामले में सलमान खान के अलावा उनके साथी कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम भी सहअभियुक्त माने गए। उनपर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप था।