कर्नाटक बैंक में कस्टमर सर्विस एसोसिएट पदों पर तुरंत कर लें अप्लाई
स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए अंतिम मौका है। कर्नाटक बैंक लिमिटेड की ओर से कस्टमर सर्विस एसोसिएट के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 1 दिसंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए बैंक के ऑफिशियल पोर्टल karnatakabankcsa.azurewebsites.net पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।
स्वयं से भर सकते हैं हैं फॉर्म
इस भर्ती में इच्छुक स्वयं ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां आवेदन की स्टेप्स प्रदान कर रहे हैं। इससे आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं और कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं।
कर्नाटक बैंक भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल karnatakabankcsa.azurewebsites.net पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर सर्वप्रथम रजिस्टर (न्यू कैंडिडेट) लिंक पर क्लिक करें करें और आवश्यक डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन पर क्लिक करके अन्य डिटेल दर्ज करके फॉर्म को पूर्ण कर लें।
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में भाग लेने के लिए जनरल/ अनरिजर्व/ ओबीसी एवं अन्य श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये + टैक्स जमा करना होगा। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 रुपये के साथ टैक्स का भुगतान करना होगा।
कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग
कर्नाटक बैंक कस्टमर सर्विस एसोसिएट पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संसथान/ विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी ने स्नातक 1 नवंबर 2024 को अवश्य उत्तीर्ण कर लिया हो, अध्ययनरत अभ्यर्थी इसमें भाग लेने के लिए पात्र नहीं हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 नवंबर 1998 से पहले नहीं होना चाहिए।