Cruise का मजा लेने के ल‍िए नहीं है व‍िदेश जाने की जरूरत

ठंड की शुरूआत हो चुकी है। कई लोग Vacation की प्‍लान‍िंग में लगे हैं। अगर आप भी इस सर्दी की छुट्ट‍ियों में कुछ नया और एडवेंचर करना करना चाहते हैं तो Cruise से बेहतर ऑप्‍शन और कुछ हो ही नहीं सकता है। अगर आप भी छुट्ट‍ियों में क्रूज पर घूमना चाहते हैं तो भारत (Cruise Destinations In India) में ऐसी कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं जहां आप क्रूज का लुत्‍फ उठा सकते हैं। इससे आपकी ट्र‍िप भी यादगार बन जाएगी। इस दौरान न केवल आप शानदार नजारे देख पाएंगे, बल्कि आपको एक लग्‍जरी एक्‍सपीरि‍यंस भी म‍िलेगा। आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में-

केरल हाउसबोट्स क्रूज

केरल की खूबसूरती के बारे में तो हर कोई जानता है। छुट्टि‍यों में घूमने की प्‍लान‍िंग होती है तो ज्‍यादातर लोगों की ल‍िस्‍ट में केरल का नाम होता है। यह खूबसूरत राज्य अपनी खास भौगोलिक स्थिति, बैकवाटर्स, आकर्षक कला-शैलियों और मसालों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा केरल बैकवॉटर्स यात्रा के लिए एक शानदार जगह है। अगर आप यहां के खूबसूरत नजारों को देखना चाहते हैं तो आप हाउसबोट्स क्रूज पर जा सकते हैं। अल्लेप्पी से कुमारकोम तक की यात्रा के दौरान द‍िखने वाले नारियल के पेड़, हरियाली और शांत झीलें आपका दिल जीत लेंगी। इसके अलावा आप हरे-भरे गांवों का भी दीदार कर सकते हैं।

गोवा का मंडोवी नदी क्रूज

गोवा का नाम सुनते ही पार्टी, अल्‍कोहल सबसे पहले द‍िमाग में क्‍ल‍िक करता है। ये जगह पार्टी लाइफ और सुंदर बीच के ल‍िए फेमस है। पार्टी के अलावा आप यहां पर शानदार क्रूज का भी मजा ले सकते हैं। गोवा में मंडोवी नदी पर क्रूज पर जाने से आपकी ट्र‍िप और भी ज्‍यादा यादगार बन जाएगी। आपको यहां सनसेट क्रूज, डिनर क्रूज और पार्टी क्रूज का ऑप्‍शन मिलता है।

असम का दिब्रू-सैखोवा नदी क्रूज

असम में भी आप क्रूज का मजा ले सकते हैं। असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर दिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क के आसपास की क्रूज यात्रा आपको प्रकृति के करीब ले जाएगी। आप यहां दुर्लभ पक्षियों और नदी में डॉल्फिन्स को भी देख सकेंगे।

सुंदरबन क्रूज, वेस्‍ट बंगाल

वेस्‍ट बंगाल में बसा सुंदरबन ऐसी जगह है जहां आप नद‍ियों और जंगलों के बीच क्रूज का शानदार एक्‍सपीर‍ियंस ले सकते हैं। नेचर लवर्स के ल‍िए ये जगह परफेक्‍ट है। यहां आप दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव फॉरेस्‍ट और रॉयल बंगाल टाइगर को करीब से देख सकते हैं। नदियों में तैरते मगरमच्छ भी आपका ध्यान खींचेंगे। यहां का अनुभव बहुत ही खास और रोमांचक होता है।

अंडमान निकोबार आइलैंड्स क्रूज

अगर आपको पानी से प्‍यार है और आप समंदर के बीच लंबी क्रूज यात्रा का मजा लेना चाहते हैं तो अंडमान-निकोबार एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां हनीमून मनाने के ल‍िए कई कपल्‍स आते हैं। यहां पर आप क्रूज से पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील आइलैंड्स की खूबसूरती देख सकते हैं। यहां के नीले समुद्र और साफ-सुथरे बीच आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगे।

गंगा नदी क्रूज, वाराणसी

उत्‍तर प्रदेश में भी आप क्रूज का आनंद ले सकते हैं। वाराणसी से कोलकाता तक गंगा नदी पर क्रूज यात्रा में घाट, मंदिर और ग्रामीण भारत की झलक देखने को म‍िलती है।

Back to top button