CRPF जवानों पर हॉस्टल की छात्राओं से बदसलूकी का केस हुआ दर्ज, जाने पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां CRPF जवानों पर स्कूली छात्राओं से अभद्रता करने का आरोप लगा है. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्त के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
मामला दंतेवाड़ा जिले के पालनार का है. यहां आदिवासी बालिका छात्रावास में 31 जुलाई को रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान वहां मौजूद सीआरपीएफ जवानों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की.
भारत का यह बेटा हंसते-हंसते दौड़ गया 10000 किलो मीटर
आरोप है कि सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान जवानों ने 4-5 छात्राओं से बाथरूम में आपत्तिजनक हरकत की. आरोप है कि 3 जवान एक छात्रा के साथ 15 मिनट तक बाथरूम में बंद रहे. जिसके बाद हॉस्टल वार्डन ने मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में की. हॉल्टल वार्डन की शिकायत के बाद आरोपी जवानों के खिलाफ पॉस्को एक्त के तहत केस दर्ज कर लिया है.
एडिशनल एसपी अभिषेक पल्लव के अनुसार अज्ञात वर्दीधारी सीआरपीएफ जवानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अभी मामले में पीड़िता के बयान दर्ज होंगे.