नदिया के पार की गुंजा नाम से मशहूर, उनकी बेटी की इन तस्वीरों को देख लोग हो रहे हैं पागल…
सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह की एक बहुत ही पारिवारिक फिल्म आई थी जिसका नाम था “नदिया के पार’ और इसी फिल्म के बाद साधना सिंह को लोग ‘गूंजा’ के नामा से जानने लगे थे और यहीं से उनकी सफलता के दिन शुरू हो गए थे, हालाँकि कुछ फिल्में करने के बाद वो परदे से ग़ायबा हो गयी थीं |
“नदिया के पार’ में जिस तरह से भोली-भली लेकिन नटखट और चुलबुली लड़की का किरदार निभाया था उसी आधार पर उन्होंने ‘ससुराल’. ‘पिया मिलना’, ‘पापी संसार’, ‘ये कैसा फ़र्ज़’, सुर ‘संगम’, ‘तुलसी’, ‘दुर्गा माँ’, ‘फलक’ ‘परिवार’ ‘औरत और पत्थर’ ‘प्यार का सावन’ जैस फिल्मों में अभिनय की छाप छोड़ दी |
लेकिन १९९२ के बाद वो एक दम से ही फिल्मों से गायब हो गयी और फिर साल २०१६ में ‘जुगनी’ और अब २०१७ में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्केबाज’ में नज़र आएंगी | इतना ही नहीं वो काफी सारे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं
टीवी सीरियल ‘सारथि’ ‘प्यार ज़िन्दगी हैं’ ‘प्यार के दो नाम एक राधा एक श्याम’ ‘प्रतिमा’ फुलवा’ ‘किस देश है मेरा दिल’ ‘कभी तो मिलेंगे’ ‘हमारी सिस्टर दीदी’ ‘घर जमाई’ संतोषी माँ’ जैसे सीरियल में नज़र आयी |
बिल्कुल ऐश्वर्या राय जैसी दिखती है ये ईरानी मॉडल, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएगे कन्फ्यूज़
साधना सिंह की बेटी अब शीना भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं शीना शहाबादी साल २००९ में ‘तेरे संग’ में नज़र आये थीं फिल्म काफी लोगो को पसंद आई थीं | शीना अब तक हिंदी, कन्नडा , तेलुगु और मराठी की १२ फिल्मों में काम कर चुकी हैं ३१ साल की हो चुकी शीना की शादी भी हो चुकी हैं लेकिन अब वो अपने पति के साथ नहीं रहती हैं |