धोनी के नाम से मशहूर क्र‍िकेटर विजय कुमार हत्या के आरोप में गिरफ्तार

‘धोनी’ के नाम से मशहूर क्र‍िकेटर विजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विजय कुमार ने 2011 तक जिले स्तर तक क्रिकेट खेला और महेंद्र सिंह धोनी से प्र‍ेरित होकर उनकी जैसी हेयरस्टाइल अपना ली. इस वजह से क्लब क्र‍िकेट सर्किट में उन्हें धोनी के नाम से पहचाना जाने लगा. हालांकि दिल्ली की टीम में शामिल नहीं किए जाने पर ‘धोनी’ ने गैंगस्टर गौरव झरेडा का गैंग जॉइन कर लिया था.

धोनी के नाम से मशहूर क्र‍िकेटर विजय कुमार हत्या के आरोप में गिरफ्तारएचटी की रिपोर्ट के अनुसार गौरव झरेडा का गैंग दिल्ली कैंट में कई वारदातों के लिए बदनाम है. पुलिस के अनुसार विजय उर्फ धोनी को द्वारका से रविवार को गिरफ्तार किया गया है. उस पर दिल्ली कैंट में 2016 में एक मर्डर करने का आरोप है. उसका बड़ा भाई विशाल भी अपराधी है. पुलिस ने विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया है.

द्वारका के DCP शिबेश सिंह के अनुसार विजय ने 2011 तक लगातार क्रिकेट खेली और अपने बड़े बालों की वजह से क्र‍िकेट क्षेत्र में धोनी के नाम से फेमस हो गया. हालांकि उसकी आर्थ‍िक स्थिति ठीक नहीं थी. कई बार प्रयास करने के बाद भी वह दिल्ली टीम में शामिल नहीं हो पाया. आखिर में बौखलाकर उसने बॉडी बनानी शुरू कर दी. साथ ही अपने बड़े भाई के साथ गैंग में शामिल हो गया. विशाल पहले से ही गैंग का एक्ट‍िव मेंबर था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button