प्यार में पागल दो लड़कियों ने मिलकर चोरी किए 38 मोबाइल


रेलवे पुलिस ने 28 साल के राहुल राजपुरोहित को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। राहुल ने दोनों से 3 लाख रुपए की कीमत वाले फोन खरीदे थे। पश्चिमी रेलवे के डीसीपी पुरुषोत्तम कराड ने एक टीम का गठन किया जब बोरीवली स्टेशन से सांताक्रूज स्टेशन पर मोबाइल चोरी की बहुत सारी घटनाएं दर्ज हुईं। कराड ने कहा, ‘शुरुआती जांच में हमें यह विश्वास हो गया कि दो लड़कियां वांटेड आरोपी सिंह के प्यार में हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जल्दी पैसा कमाने के लिए फोन चोरी किए और पैसों को सिंह पर खर्च कर दिया।’
पिता ही करता था बेटी के साथ ये गंदा काम..
बहुत सारी शिकायतें मिलने के बाद कुछ महिला पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में 30 मई को ट्रेन में चढ़ीं। कराड ने बताया, ‘लगभग एक बजे पुलिस ने सोनी को रंगे हाथ पकड़ लिया जब वह एक यात्री के बैग से मोबाइल फोन चुराने की कोशिश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद परमार को पकड़ने में आसानी हुई जो उनके ब्वॉयफ्रेंड से फोन खरीदा करता था। वे लगभग सात केसों में आरोपी हैं। सोनी का कहना है कि वह आर्किटेक्ट की छात्रा है जबकि परमार डिग्री कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ती है।’
दोनों लड़कियां कथित तौर पर सिंह से शाम को मिला करती थीं जो उन्हें मोबाइल बेचने में मदद करता था। जांचकर्ताओं ने कहा, ‘लड़कियां अपने-अपने कॉलेज जाते समय ट्रेन में फोन चोरी किया करती थीं। सोनी के बैग से लगभग 9 फोन बरामद हुए हैं। वहीं गिरफ्तार आरोपी राहुल के पास से 38 फोन और 30 मेमोरी कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों को 8 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।’