गोंडा : 36 गांवों में बाढ़ से बुरे हाल, युवक की डूबकर मौत

सरयू नदी के घटते जलस्तर के चलते कटान में तेजी से करनैलगंज व तरबगंज तहसील के 36 गांवों में बाढ़ के हालात हैं। दोनों तहसीलों की 64 हजार से अधिक की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। नवाबगंज में दत्तनगर के पास उफनाई नदी में एक युवक का शव उतराता मिला है। एल्गिन-चरसड़ी व भिखारीपुर-सकरौर तटबंध में कटान का संकट भी बढ़ गया है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डीएम व सीडीओ ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

नवाबगंज क्षेत्र के ब्यौंदा माझा निवासी विनोद पासवान (25) रविवार शाम नाव पर एक बकरी का बच्चा लेकर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए घर से निकले थे। सोमवार शाम तक विनोद का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मंगलवार सुबह दत्तनगर के पास नदी में एक युवक का शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विनोद के पिता मंते को बुलाया। उन्होंने शव की शिनाख्त बेटे विनोद के रूप में की। राजमिस्त्री का काम करने वाले विनोद के परिवार में पत्नी और बच्चे संतोष (5), रोशनी (4), रेशमी (2) हैं। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तरबगंज तहसील क्षेत्र में ऐली-परसौली गांव से परास तक बने जबरनगर रिंग बांध के कटने से गढ़ी डीहा, सिधौटी आंशिक, अमदही के दो गांव, जबरनगर, धमसिहा, अमौठी आदि गांव पूरी तरह पानी से घिर गए हैं। करनैलगंज के बहुवन मदार माझा व नकहरा में बाढ़ की स्थिति है। सोमवार रात सीडीओ अंकिता जैन ने ऐली परसौली बाढ़ केंद्र पर पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना और राहत सामग्री दी।
मंगलवार सुबह डीएम नेहा शर्मा ने अधिकारियों के साथ नकहरा व ऐली परसौली बाढ़ केंद्रों का निरीक्षण किया। ऐली से जबरनगर तक स्टीमर से जाकर हालात का जायजा लिया। बाढ़ के पानी से घिरे गांवों के पीड़ितों को राहत सामग्री व खाने के पैकेट बांटे।
मंगलवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान 106.07 के सापेक्ष 106.616 मीटर दर्ज किया गया। जो खतरे के निशान से 54 सेंटीमीटर ऊपर है। गिरिजा, शारदा व सरयू बैराज का कुल डिस्चार्ज 2.82 लाख क्यूसेक जारी है। घटते जलस्तर के साथ लगातार हो रहे कटान से बाढ़ खंड सहित स्थानीय लोग चिंतित हैं। बहुवन मदार माझा और चंदापुर किटौली के पास नदी कटान करती हुई बांध से टकराने लगी है।

Back to top button