गोंडा : त्योहारी सीजन में ट्रेनें फुल, यात्री परेशान

महानगरों से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में नहीं बची जगह
दीपावाली व और छठ पर्व को लेकर शुरू हो गया आवागमन
संवाद न्यूज एजेंसी
गोंडा। दीपावली व डाला छठ पर्व करीब आ चुका है। इसको लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। हालत यह है कि नई दिल्ली, मुंबई, जम्मूतवी व लुधियाना से गोंडा आने वाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। महाराष्ट्र, गुजरात व पंजाब के ट्रेनों में स्लीपर से लेकर थर्ड एसी तक अगले दिसंबर माह तक के लिए अभी से फुल हो गए हैं। तत्काल सुविधा से मिलने वाले टिकट भी नहीं मिला पा रहे। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी मुंबई से आने वाली ट्रेनों में है। ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ डाला छठ पर्व मनाने वाले लोगों की उमड़ रही है। बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए छठ पर्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
कुछ ट्रेनें 15 दिसंबर तक फुल हैं तो कुछ 30 नवंबर तक। यही हाल गोंडा से नई दिल्ली, मुंबई, लुधियाना व अहमदाबाद सहित महानगरों को आने व जाने वाली ट्रेनों का भी है। महाराष्ट्र के विभिन्न जनपदों से आने वाले यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। बावजूद इसके रेलवे अभी तक भीड़ के मुताबिक स्पेशल ट्रेन का संचालन नहीं कर सका है। जिससे यात्रियों को हलकान होना पड़ रहा है। ऐसे में मजबूर होकर यात्री ट्रेनों के गेट व कोच के शौचालय में खड़े होकर सफर करते हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ का आलम यह है कि जनरल डिब्बा ही नहीं, स्लीपर कोच तक में ट्रेन के दरवाजे व कोच के शौचालय में खड़े होकर यात्री सफर कर रहे हैं।

यात्री को खाने व पानी पीने के लिए ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतारना किसी चुनौती से कम नहीं है। क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे बोर्ड से जो गाइडलाइन मिलती है उसी के ही मद्देनजर ट्रेनों का संचालन होता है। स्पेशल ट्रेन भी बोर्ड से ही तय होती हैं।

23 दिसंबर तक फुल हैं सीटें
-गोंडा से होकर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें (डाउनसाइड) कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर व थर्ड एसी 14 दिसंबर तक फुल हैं। लोकमान्य सुपरफास्ट के स्लीपर में 23 दिसंबर तक जगह नहीं है। वहीं अवध एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 8 दिसंबर व थर्ड एसी में 14 दिसंबर तक सीटें फुल हैं। उधर, रेलवे प्रशासन ने विगत डेढ़ महीने में करीब 27 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें को विभिन्न रूटों पर चलाने का दावा किया है।

Back to top button