गोंडा: अलाव की जगह अब ठंड से बचाएगा गैस हीटर
लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की जगह इस बार सार्वजनिक स्थलों पर गैस हीटर जलेंगे। मंगलवार शाम को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरुनानक चौराहे पर गैस आधारित हीटर का शुभारंभ किया। इस हीटर के पास खड़े होकर लोग ठंड से बच सकेंगे। गरीबों के साथ ठंड में आवाजाही करने वालों को राहत दिलाने के लिए जिले में 27 सार्वजनिक स्थानों पर गैस हीटर लगाने की कवायद शुरू की गई है।
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस एक अहम पहल माना जा रहा है। गैस हीटर का इस्तेमाल सस्ता और सुरक्षित है। यह परंपरागत अलाव जलाने से होने वाले प्रदूषण और धुएं को भी कम करता है। यह गैस हीटर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में लगाए जा रहे हैं।
प्रत्येक नगर पंचायत में दो गैस हीटर लगाए गए हैं। करनैलगंज और मनकापुर नगर पालिका में 4, जबकि नगर पालिका गोंडा में पांच गैस हीटर लगाए गए हैं। इन गैस हीटरों में एलपीजी का उपयोग किया जाएगा। प्रत्येक गैस हीटर की रिफिलिंग 25 दिन तक चलेगी, जिससे यह एक दीर्घकालिक और सुविधाजनक समाधान है। एक गैस हीटर की कीमत 12,500 रुपये है, जो लंबे समय तक चलने के कारण अलाव जलवाने से ज्यादा किफायती साबित होगा। डीएम ने रैन बसेरा का भी निरीक्षण कर ठंड के जोर पकड़ने से पहले ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया।