गोंडा: मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता…
संभल में बवाल के बाद जिले के मिश्रित आबादी व संवेदनशील इलाके में पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। एसपी विनीत जायसवाल ने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल के साथ शहर में पैदल मार्च कर शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। जिलेभर में खुफिया तंत्र को भी अलर्ट मोड में रखा गया है।
एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सर्किलों व थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कस्बे, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सराफा बाजार आदि जगह पर पुलिस बल ने पैदल मार्च किया है। आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चेकिंग कराई गई। राजपत्रित अधिकारियों को जनसंवाद स्थापित कर शासन व उच्चाधिकारियों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई है।
एसपी ने बताया कि आवागमन के मार्गों, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।