घर पर ऐसे बनाए करेले और दही का फेस मास्क, डल स्किन में आ जाएगी नई जान

करेले में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते है, जो आपके चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियों को दूर कर, आपकी डल स्किन में नई जान डाल देते हैं। इसमें मौजूद विटामिन-सी, आयरन, बीटा कैरोटीन, पोटेशियम, कैल्शियम आदि स्किन को डिटॉक्स कर त्वचा से तमाम बैक्टीरिया को भी दूर रखते हैं। करेला चेहरे पर से तमाम धब्बे को मिटाकर चेहरे के जिद्दी पिंपल्स और झुर्रियों को झटपट दूर कर देता है।
करेले और दही का फेस मास्क
सबसे पहले आप एक कटोरी में पिसा हुआ करेला या उसका रस और दही डालें और इसे अच्छी तरह से मिलाएं।इसमें गुलाब जल डालकर मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट बना लें, जो आपके चेहरे पर आसानी से लग जाए।
अब इसमें अन्य सामग्री यानि शहद को डाल दें और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस मास्क को आप 5 मिनट साइड में रख दें।
इसे लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और ठंडे पानी से धो लें। फिर इस पैक को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें।
फिर सर्कुलर मोशन में हाथों को घुमाते हुए ठंडे पानी से चेहरा धोएं और अपनी त्वचा को ड्राई करके मॉइश्चराइजर लगा लें।