गोंडा: राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी खिलाड़ियों ने दिखाया दम

उतरौला रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले दिन खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को शिकस्त देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मुकाबले में मिर्जापुर, मुरादाबाद, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, देवीपाटन व अलीगढ़ विजयी रही।

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) महेश प्रकाश, उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के तकनीकी चेयरमैन सुरेश सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव राजेश पांडेय, चांद क्रिकेटर, राजू सिंह ने किया। सीआरओ ने कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम है, जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।

पहला मैच सहारनपुर बनाम मिर्जापुर के बीच हुआ। इसमें मिर्जापुर 41-42 से विजयी रही। दूसरा मैच मुरादाबाद बनाम चित्रकुट के मध्य खेला गया। इसमें मुरादाबाद 29-10 से जीता। तीसरे मैच में मेरठ ने आजमगढ़ को मेरठ 32-13 से शिकस्त दी। इसके अलावा चौथे मैच में आगरा ने अयोध्या को 30-18 से, पांचवें मैच में गोरखपुर ने बरेली 37-13 से, छठे मैच में देवीपाटन ने कानपुर को 28-09 से सातवें मैच में वाराणसी ने बस्ती को 33-09 से, आठवें मुकाबले में अलीगढ़ ने झांसी को 19-08 से हराया। निर्णायक मंडल में सुरेश कुमार सिंह, रामपाल, अमित यादव, पीके पांडेय, अकरम, हूबलाल, संदीप कुमार, अनिल कुमार, रेखा सिंह, नीतू गुप्ता, कमलेश सिंह, नरसिंह शर्मा रहे। शशि सिंह, प्रत्यूषराज, मो. तौकीर, विशाल तिवारी, हरिओम जायसवाल उपस्थित रहे।

Back to top button