गोंडा: सीडीओ की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक…

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सीडीओ ने जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु व श्रम बंधुओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी उद्यमियों, व्यापारियों व श्रम बंधुओं की समस्याएं सुनीं। सीडीओ एम. अरुन्मोली ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि उद्यमियों व्यापारियों व श्रम बंधुओं की समस्याओं का समय से निस्तारण कराएं।
विभाग की ओर से चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों की ओर से उद्यम लगाने लगाने के लिए आवेदन किया गया है उन्हें हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। बैठक के दौरान कई उद्यमियों व व्यापारियों द्वारा शहर में जाम समस्या, साफ सफाई, बिजली आदि को लेकर समस्या उठाई।
जिस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारी को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एडीएम सुरेश कुमार सोनी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।