हादसों का रविवार: जम्मू में तीन अलग-अलग हादसे, वाहन खाई में गिरने से छह की मौत

जम्मू संभाग में रविवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में वाहन खाई में गिरने से छह लोगों मौत हो गई। इन हादसों में तीन साल की बच्ची समेत दस लोग घायल हो गए। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

रियासी के ध्यानगढ़ ज्योतिपुरम के बिडडा क्षेत्र में दोपहर करीब चार बजे एक वाहन एक हजार मीटर से भी गहरी खाई में गिर गया। वाहन के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि वार्ड नंबर चार साई लांझन पंचायत धरान निवासी मुकेश सिंह,अपनी मां सुनीता देवी व बहन तोषी देवी को ले कर बोलेरो कैंपर (जेके20-6673) से रियासी की तरफ आ रहा था। उनके साथ उन की तीन वर्ष की भांजी भी थी।

बिडडा गांव से कुछ दूरी पहले कैंपर गहरी खाई की तरफ पलट गया। जानकारी मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। मौके से उन्हें तीन शव मिले जबकि तीन साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नौशेरा में टायर फटने से हुआ हादसा
एक हादसा राजोरी के नौशेरा में हुआ। जहां पीर बडवैश्वर से जम्मू की ओर जा रही एक ईको वैन (जेके11जी-7794) का टायर सुबह ठंडी कस्सी लाम के पास फट गया। वाहन अनियंत्रित होकर 20 फुट नीचे लुढ़क गई। हादसे में चालक अरुण कुमार (32) निवासी लाम, मोहम्मद असलम (40) और मोहम्मद असलम (40) निवासी बगला की मौत हो गई। घायलों की पहचान आतिफ असलम (10) , जरीना (36), रजा (5) , आसिया सादिका (5) , शाहिदा (40) , मोहम्मद दीन (65) सभी निवासी बगला के रूप में हुई है।

किश्तवाड़ में पिकनिक मनाकर लौट रहे चार दोस्त घायल
किश्तवाड़ जिले में मुगल मैदान तहसील के अंतर्गत किश्तवाड़-छात्रू मार्ग पर देर शाम एक कार (जेके17ए2283) 100 फुट गहरी खाई में गिरने से चार युवक घायल हो गए। ये युवक पिकनिक मना कर किश्तवाड़ लौट रहे थे। इनकी पहचान साहिल अमीन निवासी मालीपेठ, मोहमद उसमान निवासी लांयल, मुताइब अहमद वांट निवासी नागनी और आमिर अयूब जरगर निवासी टंग ग्वाड़ी किश्तवाड़ के रूप में हुई है। एक घायल को जीएमसी डोडा रेफर किया गया है।

Back to top button