गोंडा: बाढ़ के स्थायी समाधान को लेकर सरकार गंभीर : दारा सिंह

जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझा और राहत सामग्री बांटी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लगे अफसरों को किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

बाढ़ प्रभावित नकहरा के साथ ही बहादुरपुर व ब्यौंदा माझा में पीड़ितों का हाल जाना। ब्यौंदा माझा में कहा कि बाढ़ के स्थायी निदान के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है। तटबंध सुरक्षित रहें और सड़कें न कटें, इसकी कार्ययोजना तैयार हो रही है। ढेमवाघाट के बाढ़ में कटने पर कहा कि इसके लिए आईआईटी से राय लेकर इस तरह निर्माण कराया जाएगा कि फिर कटान से सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त राहत सामग्री उपलब्ध कराने पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि पीड़ितों के साथ पूरी संवेदनशीलता बरती जाए। किसी तरह की दिक्कत या परेशानी बाढ़ प्रभावित लोगों को न हो।

बाढ़ राहत केंद्र गौरा सिंहपुर पर राहत सामग्री वितरित करते हुए प्रभारी मंत्री ने पीड़ितों से कहा कि पानी घट रहा है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। प्रभारी मंत्री को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह, विधान परिषद सदस्य अवधेश प्रताप सिंह मंजू, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पांडेय, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, एसपी विनीत जायसवाल, एडीएम आलोक कुमार व अन्य मौजूद रहे। ग्राम नकहरा में हंसावती ने प्रभारी मंत्री को बताया कि यहां कोई सुविधा नहीं मिल रही है। बिजली, पानी या अन्य कोई सहायता नहीं मिली। जिस पर मंत्री ने भरोसा दिया कि समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बातचीत में कहा कि पीड़ितों का हरसंभव मदद दी जा रही है। उन्होंने अब तक प्रशासन के प्रयास को भी सराहा। एक सवाल के जवाब में महाराष्ट्र के सांगली से भाजपा विधायक नितेश राणे के पुलिस हटाने वाले बयान पर कहा कि वह मनचला हैं। सरकार या संगठन का कोई संजीदा व्यक्ति ऐसा बयान कतई नहीं देगा, कोई मनचला व्यक्ति हो तो अलग बात है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं को बताया। कहा कि सरकार हर व्यक्ति की तरक्की के लिए काम कर रही है।

Back to top button