गोंडा: बेटे ने एमबीबीएस में दाखिला का फर्जी दस्तावेज देकर पिता से ठग लिए 12.50 लाख
नीट परीक्षा की तैयारी के बाद एक छात्र ने परीक्षा दिया। वह एमबीबीएस करना चाहता था। पिता से बातचीत के दौरान कुछ जालसाज मिल गए। जिन्होंने लुधियाना के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला करा देने के लिए कहा। उन लोगों ने बताया कि जब दाखिला हो जाएगा। तब आपको 12.50 लाख रुपए देने होंगे। इन जालसाजों ने करीब एक सप्ताह के बाद दाखिले का फर्जी प्रपत्र बनवाकर दे दिया। इसके बाद 12.50 लाख रुपए ले लिया। वहां जाने पर पता चला कि यह सारा प्रपत्र फर्जी है। फिर पिता के पांव तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत किया। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना के गांव देवीपुर अजब नगर के रहने वाले विनोद कुमार सिंह के बेटे ने नीट की परीक्षा दिया था। वह एमबीबीएस करना चाहता था। विनोद कुमार सिंह के मुताबिक इस्माइल गंज फैजाबाद रोड लखनऊ के रहने वाले सिद्धार्थ तिवारी पुत्र संजय तिवारी तथा दिलीप कुमार और उनके कुछ सहयोगियों ने मिलकर पिता को बताया कि डायरेक्टर हेड काउंसलर से उन लोगों की परिचय है। उनकी बातचीत होती रहती है।
उन लोगों ने कई दाखिला कराया है। लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज में आपके बेटे का एमबीबीएस में एडमिशन हो जाएगा। फिर इन ठाकुरों ने दाखिला का कूटरचित दस्तावेज देकर 12.50 लाख रुपये ले लिए। मेडिकल कॉलेज जाने के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। उसके बाद पीड़ित पिता ने वजीरगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने विवेचना के दौरान पूरे घटनाक्रम को सही पाया। दोनों नामजद आरोपियों में सिद्धार्थ तिवारी और दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज ने बताया कि 17 अक्टूबर 2023 को पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान दोनों आरोपी दोषी पाए गए। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।