गोंडा:  बच्चों की मुस्कान से खिलखिलाया स्कूलों का आंगन

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पूरे उत्साह के साथ बाल दिवस के रूप में मनाई गई। परिषदीय, काॅन्वेंट के साथ ही माध्यमिक स्कूलों में कार्यक्रमों की धूम रही। कई स्कूलों में बाल मेला भी लगा। उमंग और उत्साह से बच्चों की मुस्कान से स्कूलों का आंगन खिलखिला उठा। इटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में बीईओ हेमलता त्रिपाठी ने मेधावियों को सम्मानित किया।
झंझरी के कंपोजिट विद्यालय पांडेय पुरवा में बाल मेले का शुभारंभ अकादमिक रिसोर्स पर्सन राहुल देव वर्मा ने किया। पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता, कबड्डी, लंबी कूद में बच्चों ने दम दिखाया। बच्चों ने खेल, खाद्य सामग्री के स्टॉल भी लगाए। शिक्षक अफसर हसन, विनीता किशोर दास, अफसर हसन, नीलम द्विवेदी, डिंपी श्रीवास्तव, रवि शंकर सिंह, संदीप तिवारी, मधु पांडेय आदि मौजूद रहीं।

परसपुर के प्राथमिक विद्यालय परसपुर प्रथम (जबरिया) स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में बाल मेला, खेलकूद, दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत किया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अरशद प्रथम, जैद द्वितीय व सुंदरम तृतीय स्थान पर रहे। वहीं इशरा, सनाया, शहनाज व शिवांश ने गीत गाया। प्रधानाध्यापक रामदीन विश्वकर्मा व अध्यापक शिवकिशोर पांडेय, कीर्ति सिंह, लक्ष्मी सिंह, नेहा सोनी, शिव किशोर पांडेय, विजय लक्ष्मी, दीपू रानी मौजूद रहीं।
बेलसर के संत कबीर इंटर कॉलेज परसदा में खेलकूद तथा रंगोली प्रतियोगिता हुई। कंपोजिट विद्यालय पूरे मोहन, दयानंद शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज मंगुरा में प्रधानाचार्य प्रतिभा तिवारी ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। संतोष पांडेय, राकेश, शिवशंकर मिश्र, अजय, राकेश आदि मौजूद रहे।
विश्नोहरपुर क्षेत्र के गोपसराय कंपोजिट विद्यालय में प्रतियोगिताएं हुईं। प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र पांडेय, शिक्षक धर्मेंद्र मिश्र, गोपाल चौरसिया, दीपक मिश्र, रामकेवल मौजूद रहे। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि बीईओ रामखेलावन सिंह ने किया। पसका क्षेत्र के पीएमश्री विद्यालय तुलसीपुर में बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने प्रतियोगिता में सफल छात्रों को सम्मानित किया।

हलधरमऊ क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नगवाकला, नहवापरसौरा सहित प्राथमिक विद्यालय टिकौली, हटही, सोनवार, दत्तनगर, सेल्हरी, बरांव, सीरपुरवा, सुदई पुरवा आदि स्कूल में धूमधाम से बाल मेला आयोजित हुआ। शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में मुख्य अतिथि हरगोविंद यादव जिला प्रशिक्षण समन्वयक व प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर ने बाल मेले का शुभारंभ किया। छात्रों ने निशानेबाजी समेत अन्य खेलों में प्रतिभाग कर प्रतिभा दिखाई। प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर, सहायक अध्यापक आलोक कुमार सिंह, दिनेश गौतम, अनुराधा सिंह, दिनेश मौजूद रहे।
शहर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के बचपन डे स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। सीएमओ डाॅ. रश्मि वर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी से पीछे नहीं हैं, उनमें विलक्षण प्रतिभा है। डीआईओएस डाॅ. रामचंद्र, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, चंद्रशेखर, धर्मपाल सिंह, अमित शुक्ल, हिमांशु त्रिपाठी, मंजू पांडेय, सोनी तिवारी, प्रिया सिंह, तुलसीराम मिश्र आदि मौजूद रहे।

Back to top button