गोंडा : पोल से टकराई बाइक, दो घंटे बेहोश पड़े रहे दो दोस्त

गोंडा जिले के तरबगंज के खूदेपुर गांव में आयोजित शादी समारोह से लौटते समय दो दोस्तों की बाइक सोमवार भोर गोंडा-सिंगहाचंदा मार्ग पर चंदीपुर के पास बिजली के पोल से टकरा गई। इससे दोनों दोस्त सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। दो घंटे तक बेहोशी की हालत में दोनों सड़क पर ही पड़े रहे। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परसपुर थाना क्षेत्र के सेमरी पदारथ पुरवा निवासी पुन्नू (24) रविवार शाम गांव के ही अपने दोस्त आशुतोष पांडेय (27) के साथ उनकी ससुराल खूदेपुर गांव में शंभूदत्त शुक्ल के यहां शादी समारोह में गए थे। सोमवार भोर करीब चार बजे दोनों दोस्त बाइक से गांव लौट रहे थे। बाइक पुन्नू चला रहे थे। खूदेपुर गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर गोंडा-सिंगहाचंदा मार्ग पर चंदीपुर के पास सामने से आ रहे चार पहिया वाहन से बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सन्नाटा होने के चलते लोगों को हादसे की जानकारी नहीं हो सकी। ऐसे में करीब दो घंटे तक दोनों सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े रहे।

सुबह करीब छह बजे राहगीरों ने उन्हें देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही पुन्नू की मौत हो गई, जबकि आशुतोष को कुछ देर में होश आ गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आशुतोष को घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहनी थी। सिर में अधिक चोट लगने के कारण पुन्नू की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुन्नू के मौत से उनके परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

Back to top button