गोंडा: शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत

नवाबगंज के अशोकपुर निवासी पवन जायसवाल बाइक से बेटे अभिषेक जायसवाल के साथ डेहरास अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे। दोनों ने शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में ही घर के लिए निकल पड़े। वापस लौटते समय बाबा पुरवा के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे पिता-पुत्र सड़क किनारे जा गिरे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बेहोश हो गए।
शादी समारोह से घर वापस लौट रहे पिता-पुत्र की तरबगंज-नवाबगंज मार्ग पर बाबा पुरवा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों बाइक सहित रातभर सड़क के किनारे पड़े रहे। सुबह स्थानीय लोगों ने जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल है।
नवाबगंज के अशोकपुर निवासी पवन जायसवाल बाइक से बेटे अभिषेक जायसवाल के साथ डेहरास अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे। दोनों ने शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में ही घर के लिए निकल पड़े। वापस लौटते समय बाबा पुरवा के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे पिता-पुत्र सड़क किनारे जा गिरे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बेहोश हो गए।
रातभर मार्ग पर सैकड़ों लोग आए-गए, लेकिन किसी ने रुककर देखने की जहमत नहीं उठाई। समय पर इलाज न मिलने के कारण दोनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना स्थल पर हेलमेट नहीं था। पुलिस व मृतकों के परिवारीजन को घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया गया है।