गोंडा: डेंगू के मिले आठ मरीज, बुखार के 834 मरीजों का हो रहा उपचार, नही हो रही मरीजों की संख्या कम

डेंगू का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं, ठंड शुरू होने के बाद भी वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। मंगलवार को डेंगू के आठ नए मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या 286 पहुंच गई है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भारी भीड़ रही। पर्चा काउंटर से लेकर वार्डों तक मरीजों की भीड़ उमड़ती रही। अस्पताल में 1,523 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिसमें वायरल बुखार व जुकाम के 834 मरीजों का उपचार विभिन्न ओपीडी में हुआ। मरीजों की अधिक संख्या होने के कारण इमरजेंसी वार्ड में एक बेड पर दो मरीजों को भर्ती करना पड़ा। तीमारदार गैलरी में जमीन पर बैठकर इंतजार करते दिखाई पड़े।

फिजीशियन डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि ठंड के मौसम में बुजुर्ग व बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सुबह शाम गर्म कपड़े पहने तथा बुजुर्ग गर्म पानी से स्नान करें। एसीएमओ डॉ. सीके वर्मा ने कहा कि डेंगू के रोकथाम के लिए प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। मरीज के घर पर फॉगिंग करवाकर स्लाइड बनाई जा रही है।

Back to top button