Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में बेकाबू हुई भीड़, भगदड़ में एक महिला की मौत

अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस कितने क्रेजी हो उठते हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है। इसी का नतीजा है कि उनकी फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के अनाउंसमेंट के बाद से पब्लिक के बीच इसकी दीवानगी देखी जा सकती थी। वहीं ट्रेलर रिलीज और बीच बीच में आ रहे इसके पोस्टर ने उनकी उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया था

अब आखिरकार 5 दिसंबर को पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सुबह से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं हैदराबाद में रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां अल्लू अर्जुन को देखने के लिए अचानक से भगदड़ मच गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

एक्टर की एक झलक देखने के लिए जुटे लोग

दरअसल हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसका प्रीमियर रखा गया था। इस मौके पर अल्लू अर्जुन भी थिएटर में मौजूद थे। हालांकि, स्टार की मौजूदगी के कारण भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग भी वहां पहुंचे। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए प्रशासन ने हल्का लाठीचार्ज भी किया।

भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत

मृतक महिला का नाम रेवती बताया जा रहा है। पुलिस ने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) भी दिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। वहीं एक घायल लड़के को भी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि ऐसी संभावना है कि महिला अपने बच्चों को बचाने की कोशिश कर रही थी जब वह भीड़ में फंस गई। इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग जख्मी हो गए।

इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज किया गया था। उस समय ये ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। वहीं फैंस और मेकर्स को दूसरे पार्ट से भी यह उम्मीद है। एडवांस बुकिंग और कलेक्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज हुई है। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज हुई है।

Back to top button