कोमोडो ड्रैगन का हुआ बकरी से सामना, यूं छोटी सी जीव ने सीखाया सबक
जंगल में जाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. वहां पर सांप-बिच्छू से लेकर शेर और बाघ जैसे कई खतरनाक जीवों से सामना हो जाता है. ऐसे में कई बार हमारे जान पर भी बन आती है. सोचिए, जंगल में रहने वाले छोटे जीवों की हालत कैसी होती होगी. सोशल मीडिया पर जंगल का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बकरी का सामना बड़े से कोमोडो ड्रैगन से हो जाता है. छिपकली की तरह पलक झपकते ही शिकार को दबोचने में माहिर कोमोडो ड्रैगन जैसे ही बकरी पर अटैक करता है, तुरंत बकरी उससे दूर भाग जाती है. बकरी उसे फुर्ती से सबक सीखा देती है. ऐसा लगता है मानो कोमोडो ड्रैगन उसका मुंह देखता रह गया.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में बाड़े के अंदर एक बकरी मौजूद है. वहां पर अचानक एक कोमोडो ड्रैगन पहुंच जाता है. वो बकरी को शिकार बनाने के चक्कर में है. कोमोडो ड्रैगन जैसे ही बकरी पर अटैक करता है, वो तुरंत उछलकर दूर भाग जाती है. कोमोडो ड्रैगन तेजी से उसके ऊपर पूंछ चलाने की कोशिश करता है, ताकि बकरी लड़खड़ा कर गिर सके और वो उसे आराम से शिकार बना सके. लेकिन इस छोटी सी जीव ने बड़ी छिपकली को सबक सीखा दिया. वो जिस तरह से खुद को उसके चंगुल से बचाई, कोमोडो ड्रैगन बस मुंह ताकता रह गया. हालांकि, ड्रैगन फिर से बकरी पर अटैक की कोशिश करता है. वो कभी अपना मुंह ले जाता है,तो कभी पूंछ मारता है.
लेकिन बकरी भी हार नहीं मानती. वो अपने मुंह से कोमोडो ड्रैगन के पूंछ को पकड़ लेती है. फिर दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं. ऐसे में कोमोडो ड्रैगन उस पर जोरदार अटैक करने की कोशिश करता है, तभी बकरी तेजी से भागने लगती है. इस दौरान कोमोडो ड्रैगन भी तेज रफ्तार में बकरी का पीछा करता है. एक पल के लिए ऐसा लगता है कि बकरी की मौत निश्चित है. लेकिन अगले ही पल बकरी बाड़े से बाहर भागकर खुद को ड्रैगन से काफी दूर कर लेती है. ट्विटर पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख रहे हैं. इस वीडियो को 60 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 22 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 2 हजार बार रिट्विट हुआ है.