गोंडा: बृजभूषण सिंह के बेटे करन भूषण सिंह बने यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष नई कमेटी का गठन

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करन भूषण सिंह को यूपी कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया है। करन भूषण इससे पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। अब तक प्रदेश कुश्ती संघ की कमान बृजभूषण सिंह के हाथ में थी।

गोंडा जिले के नवाबगंज नंदनी नगर स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में डब्ल्यूएफआई के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में आम बैठक संपन्न हुई। बैठक में सेवानिवृत न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह की देख रेख में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई। पूरी चुनाव प्रक्रिया में पर्यवेक्षक के रूप मेंओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि परमेंद्र सिंह एवं डब्ल्यूएफआई के प्रतिनिधि एसपी देशवाल मौजूद रहे।

इस दौरान सर्वसम्मत से करन भूषण सिंह को यूपी कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही सुरेशचंद्र उपाध्याय को महासचिव, संजय सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय शंकर यादव, जयप्रकाश शर्मा, सुशील राजपूत, आदित्य प्रताप, आनंद देव उपाध्याय एवं चंद्रविजय सिंह को संयुक्त सचिव चुना गया। अखंड प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए। करन भूषण के कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने जाने पर उनके समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे के गले मिले। मिठाइयां खिलाई। इस दौरान नंदनी नगर स्टेडियम में भारी संख्या में सांसद और करन भूषण सिंह के समर्थक मौजूद रहे।

Back to top button