मुखर्जी नगर में वकील ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की, पत्नी के साथ चल रहा था तलाक का केस
मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में एक वकील ने खुद के लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मुखर्जी नगर थाना पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय समीर मेेहंदीरता के रूप में हुई है। करीब 20 वर्ष पूर्व इनकी शादी हुई थी। परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है।
बताया जा रहा है कि पत्नी से इनका विवाद लंबे समय से चल रहा था। झगड़ा होने के कारण कुछ समय से मृतक की पत्नी अपने बेटे के साथ अलग रह रही थी। जबकि बेटी समीर के साथ रहती थी। बीते एक वर्ष से पत्नी के साथ तलाक का केस भी चल रहा था।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर में उन्हें घटना की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि घायल को पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया है। जहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी मृतक की पत्नी समेत उनके माता-पिता व बच्चों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।