आयोध्या प्रयागराज हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में जोरदार टक्कर, किशोर समेत दो लोगों की मौत 

कस्बे में हुए सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इनमें किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह सड़क हादसा अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सिद्दीगनेशपुर गांव के समीप हुआ। मोटरसाइकिल के सामने अचानक नीलगाय आ जाने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बीच पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।

दुर्घटना में बाइक पर सवार प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना अंतर्गत नरी सांडवा निवासी 12 वर्षीय देवा प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका बड़ा भाई विष्णु बाल-बाल बच गया । मोटरसाइकिल चला रहे स्थानीय थाने के शिवनगर निवासी संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस से उनको जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवारीजन का कहना है कि संजय साढू के लड़कों को प्रतापगढ जाने के लिए सरयू एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठाने कूरेभार रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी यह घटना हुई।

प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर बेसहारा पशु और नीलगाय हादसे का कारण बन रहे हैं, लेकिन इनके नियंत्रण के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

सरकार के निर्देश के बावजूद न तो नीलगायों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लग पा रहा है और न ही बेसहारा मवेशियों पर शिकंजा। इसी का नतीजा है कि सड़क हादसे में दो लोग असमय काल कवलित हो गए। नीलगायों का झुंड कूरेभार, धनपतगंज, जयसिंहपुर क्षेत्र में कहीं भी देखा जा सकता है। ये खेतों में खड़ी फसल को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं, साथ ही हादसों का सबब भी बन रहे। अचानक ये वाहनों के ऊपर कूद जाते हैं, इस कारण बचाव का मौका नहीं मिलता और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

Back to top button