Coronavirus पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 3359 नए मामले आ चुके सामने, 61 मरीजों की हुई मौत

पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर ढाई लाख के करीब पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान में अब कोरोना के मामले 2 लाख 40 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 3359 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान 61 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,983 तक पहुंच गया है।

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,983 तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,45,311 तक पहुंच गई है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या 2,193 है, जिनमें से 435 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 61 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 4,983 हो गई है।

पाकिस्तान में आए कुल 240,848 संक्रमणों में से सिंध में अकेले 99,362 मामले, पंजाब में 84,587 मामले, खैबर-पख्तूनख्वा में 29,052 केस, इस्लामाबाद में 13,731 मामले, बलूचिस्तान में 11,052 मामले, गिलगित-बाल्टिस्तान में 605 केस और पीओके में 1,459 मामले सामने आए हैं। पाकिस्तान में कोरोना के सैंपल टेस्ट की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कुल 24,333 सहित अब तक 14,91,437 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

इस बीच, इस्लामाबाद आइसोलेशन अस्पताल और संक्रामक उपचार केंद्र (IHITC) संक्रामक रोगों के लिए पाकिस्तान के पहले विशेष अस्पताल के रूप में चलने की उम्मीद कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस्लामाबाद के अन्य अस्पतालों पर दबाव कम करने के लिए बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए रिकॉर्ड 40 दिनों में 250 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाया गया।नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) ने सोशल मीडिया पर घातक कोरोना वायरस के बारे में गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए आंतरिक मंत्रालय में एक समिति गठित करने का निर्णय लिया।

Back to top button