देश में घटे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 16,935 नए केस

देश में पिछले चार दिनों से कोरोना के नए केसों में इजाफा देखने को मिला था। लेकिन आज कोरोना केसों में कमी आई है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 16,935 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 16,069 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 51 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले देश में कोरोना के 20,528 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 49 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई थी।

https://twitter.com/ANI/status/1548875613263433729?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़ें

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख 44 हजार 264 हो गए हैं। साथ ही देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 97 हजार 510 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 25 हजार 760 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है। इसके अलावा देश में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच गया है और दैनिक सकारात्मकता दर 6.48% हो गई है.

  • कुल मामले: 4,37,67,534
  • सक्रिय मामले: 1,44,264
  • कुल रिकवरी: 4,30,97,510
  • कुल मौतें: 5,25,760
  • कुल वैक्सीनेशन: 2,00,04,61,095
  • दैनिक सकारात्मकता दर 6.48%

लगातार चार दिन मिले थे 20 हजार से अधिक केस

देश में 14 जुलाई को कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद 15 जुलाई को कोरोना संक्रमण के 20038 नए केस मिले थे और 47 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 16 जुलाई को भारत में कोरोना वायरस के 20,044 नए मामले सामने आए और 17 जुलाई को 20,528 नए मामले सामने आए। इस दौरान 49 लोगों की मौत हुई।

भारत ने हासिल किया 200 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा

आपको बता दें कि भारत ने रविवार को 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के आंकड़े को पार कर लिया है। यह बड़ी उपलब्धि देश में महज 548 दिनों में हासिल की है। ‌इस अवसर पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, WHO और यूनिसेफ ने भारत को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Back to top button