राजधानी लखनऊ में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में आए 550 से ज़्यादा केस

कोरोना वायरस ने राजधानी लखनऊ को पूरी तरह से अपने गिरफ़्त में ले लिया है. बुधवार को लगातार पांचवें दिन लखनऊ में 300 से ज्यादा कोरोना मरीज़ मिले है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो यह आंकड़ा 550 से ज्यादा है. सभी मरीज़ इन इलाक़ों से है आशियाना- 47, इन्दिरनगर-31 डालीगंज-1, केजीएमयू-6, फैजाबाद रोड-5, मलिहाबाद-10, अशोक नगर-3, पारा-5,

राजेन्द्रनगर-2, गोमतीनगर-24, राजाराम मोहन राय मार्ग-1, जानकीपुरम-14, राजाजीपुरम-10, कैंट-17, महानगर-9, सरोजनीनगर-23, गौतमपल्ली-5, कैंट रोड-3, तेलीबाग-1, कुर्सी रोड-5, कैसरबाग-2, हजरतगंज-1, रकाबगंज-19, आलमबाग-14, चौक- 7, कानपुर रोड-3, लालबाग-8, अलीगंज-4, रायबरेली रोड-7, चारबाग-8, निशातगंज-4. बुधवार को सार्वधिक मामले आशियाना इलाके से आए. उधर पूरे प्रदेश की बात करें तो बुधवार को कोरोना के कुल 2308 केस मिले हैं. कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 55588 हो गई है. एक्टिव केस 20825 और ठीक होकर 33500 डिस्चार्ज हो चुके हैं.. प्रदेश में मौतों की कुल संख्या 1263 है.


एटा: जेल में कोरोना पॉजिटिव कैदियों की संख्या हुई 13. 5 और कैदी हुए कोरोना पॉजिटिव. जनपद में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले. 237 हुये कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या. 
जनपद में कोरोना के 73 केस हैं एक्टिव. 155 मरीज स्वस्थ होकर जा चुके हैं घर. कोरोना से 9 मरीजों की हो चुकी है मौत. ​सीएमओ एटा ने 5 कोरोना मरीज पॉजिटिव होने की पुष्टि.

कानपुर में कोरोना का कहर जारी. बीते 24 घंटों में 9 की हुई मौत, 192 नए मरीज आए सामने. एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 1514.

ललितपुर: 4 महिलाओं समेत 22 नये पॉजिटिव केस मिले. 158 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा. 27 मरीजों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज.

हमीरपुर: बैंक अधिकारी, डॉक्टर और नर्स सहित 22 कोरोना संक्रमित. डीएम-एसपी ने कंटेन्मेंट जोन में सख्ती बरतने का दिया आदेश. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से हड़कंप.

गोंडा: कोरोना ने आज जिले में तोड़ा रिकार्ड. 39 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि. एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजीटिव. कर्नलगंज इलाके का है संक्रमित परिवार. 16 मरीज नगर क्षेत्र, 8 कर्नलगंज, 2 इटियाथोक, 2 परसपुर, 4 मनकापुर, 1 नवाबगंज, 1 पंडरी कृपाल, 1 हलधरमऊ, 2 रूपईडीह, 1 वजीरगंज और 1 झंझरी ब्लॉक के है मरीज. 68 पुराने एक्टिव मरीजों को मिलाकर कुल एक्टिव मरीज 107 हुये.

चन्दौली: 37 लोगों की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव. जिले के मिनी महानगर डीडीयू में तेजी से फैल रहा संक्रमण. पुलिस, बैंक कर्मी, मेडिकल स्टोर, स्वस्थ्य कर्मी समेत रेल कर्मी कोरोना पॉजिटिव. कुल कोरोना मरीजों की संख्या 592. जिले में 305 एक्टिव केस. 282 मरीज हो चुके हैं डिस्चार्ज. अबतक जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5.

फ़िरोज़ाबाद: जिले में आज 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा 611. फ़िरोज़ाबाद में इस समय एक्टिव केसों की संख्या घटकर हुई 22. जिले में अब तक कोरोना से 38 लोगों की जा चुकी है जान. फ़िरोज़ाबाद में अब तक 527 लोगों को किया जा चुका है डिस्चार्ज.

कासगंज: जनपद में आज 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बीते 24 घंटे में 22 नए संक्रमित मरीज मिले. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा पहुंचा 288. जिले में कोरोना के 146 मरीज सक्रिय. जिलाधीकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने की कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि.

मुरादाबाद. आज मिले 35 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़. अब तक 1080 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं, जिनमे से 45 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की इलाज के दौरान मौत हो गई. अब तक 710 मरीज़ों को ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में 325 कोरोना पॉज़िटिव एक्टिव मरीज़ों का इलाज लेवल-1 व 3 हॉस्पिटल में जारी है.

गाजियाबाद: आज कोरोना के 80 नए मामले आए सामने. गाजियाबाद में कोरोना के 1299 एक्टिव मरीज. कोरोना के अब तक कुला 4206 मामले आए सामने. तक 2843 मरीज ठीक होकर किए जा चुके हैं डिस्चार्ज. कोरोना से अब तक 61 लोगों की हुई है मौत.

Back to top button