कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटे गांव में बाघ ने महिला पर किया हमला, मौके पर हुई मौत

उत्तराखंड के कोटद्वार में देर रात बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान हमले में महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटे ग्राम जमुण में बाघ ने अचानक महिला पर हमला किया। सूचना के बाद केटीआर वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ कालागढ़ राहुल मिश्रा मृतक महिला की पहचान गुड्डी देवी(55) पत्नी राजू भदूला के रूप में हुई है।

Back to top button