छुहारा और दूध का का सेवन करने से दूर होती है ये बीमारी
अक्सर किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए शरीर का सेहतमंद होना जरुरी है। छुहारा और दूध की तासीर गर्म होती है दोनों शरीर को मजबूत बनाते हैं। प्राकृतिक चिकित्सा के अनुसार दूध और छुहारा के उपयोग से कैल्सियम के कमी से होने वाले बिमारी जैसे – हड्डियों का कमज़ोर होना, दांतों के रोग, शर्दी हो या जुकाम वीर्य के कमी के अलावा इन रोंगों में भी बहुत हीं लाभदायक है।
फायदेमंद है छुहारा और दूध का सेवन:
मासिक धर्मं में गड़बड़ी हो तो छुहारा खाने से मासिक धर्मं खुलकर आता है और कमर दर्द एवं कमजोरी भी दूर हो जाती है।
अगर बच्चा या बूढ़ा व्यक्ति बिस्तर पर पेशाब कर देता है तो 2 छुहारा खाकर ऊपर से दूध पियें या छुहारे वाला दूध पी सकते हैं इससे लाभ होगा।
खांसी एक आम समस्या है जो किसी को भी लग सकती है। ऐसे में खांसी होने पर छुहारे का बीज निकालकर छुहारे को घी में भुनकर खा सकते हैं इससे रहत मिलेगी।
अगर किसी को सिर में जुएँ हो जाए तो खजूर की गुठली को पानी में घिसकर सिर में लगाने से जुएँ खत्म हो जाती हैं।