कांग्रेस-टीएमसी का असम सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

कांग्रेस नेता भूपेन कुमार बोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की तस्वीरों वाले विज्ञापनों की मौजूदगी एमसीसी का उल्लंघन है। उन्होंने रविवार को इसपर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
असम की विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर चुनाव आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आधिकारिक विज्ञापनों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरों को एमसीसी का उल्लंघन बताया है।
कांग्रेस और टीएमसी नेताओं ने लिखी सीईसी को चिट्ठी
राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा टीएमसी प्रमुख रिपुन बोरा ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार को अलग-अलग चिट्ठी लिखी, जहां दोनों ने अपनी चिंताएं व्यक्त की। कांग्रेस ने रविवार को अपनी शिकायत दर्ज कराई तो वहीं टीएमसी ने सोमवार को चिट्ठी लिखी।
भूपेन कुमार बोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की तस्वीरों वाले विज्ञापनों की मौजूदगी एमसीसी का उल्लंघन है। उन्होंने सीईसी से इसपर कार्रवाई करने की मांग की है। बोरा ने कहा, “यह एमसीसी का घोर उल्लंघन है। आपसे अनुरोध है कि तुरंत उचित कार्रवाई करें।”
असम में टीएमसी अध्यक्ष रिपुन बोरा ने राज्य भर में पीएम और सीएम की तस्वीरों के साथ सरकारी विज्ञापनों वाले कई होर्डिंग्स का हवाला देते हुए सीईसी से राज्य सरकार को उन्हें तुरंत हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया।
लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान के बाद एमसीसी को देशभर में लागू किया गया। असम में 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव तीन चरणों में होगा। मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई होगा और परिणाम चार जून को जारी किए जाएंगे।