हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने किया स्क्रीनिंग कमेटी का गठन

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है, सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है। पार्टी ने इस कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया है, जबकि मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी और श्रीनिवास बीवी को इसका सदस्य बनाया है।

बता दें कि साल के अंत में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस ने अपनी तैयारियां काफी तेज कर दी हैं। इसी के तहत कांग्रेस ने प्रदेश में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की दस सीटों में कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। अगर हम 2019 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव की बात करें तो उस वक्त कांग्रेस के 31 विधायक चुनाव जीतकर आए थे। वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अपनी जीत का दावा किया है। कांग्रेस ने भले ही यहां लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा हो, लेकिन विधानसभा चुनाव में दोनों सियासी दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में इस बार का होने वाले चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है, जो काफी दिलचस्प होगा।

Back to top button