केंद्रीय मंत्री के बयान पर कांग्रेस, बोली- संविधान में जिसे यकीन नहीं वो सांसद कैसा?


कल 49 वर्षीय हेगड़े ने कहा था कि इनदिनों देश में एक नया चलन शुरू हो गया है, जिसमें लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने की कोशिश करते हैं। उन्होंने दृढ़तापूर्वक कहा कि उन्हें खुशी होती यदि लोग खुद को गर्व से कहते कि वह मुस्लिम हैं या ईसाई हैं या लिंगायत, ब्राह्मण या हिंदू हैं।
संसद का शीत सत्र इस बार भी हंगामे की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है। संसद सत्र को शुरू हुए करीब 10 दिन होने जा रहे हैं लेकिन एक दिन भी इस सत्र में कार्यवाही नहीं हो सकी है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान आरोप लगाए थे जिसपर कांग्रेस माफी पर अड़ी हुई है। कांग्रेस पार्टी ने नियम 267 के मुताबिक राज्य सभा के स्थगित करने की मांग की है। वहीं बीजेपी ने नोटिस जारी कर लोकसभा में अपने सभी सांसदों को मौजूद रहने का आदेश दिया है। वहीं बीजेपी ने पार्लियामेंट्री मीटिंग कल सुबह 9.30 बजे करने की घोषणा की है इस मीटिंग में ट्रिपल तलाक सहित कई अहम मुद्दों पर बात की जा सकती है।
गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस पार्टी मांफी की मांग को लेकर संसद सत्र चलने नहीं दे रही है। संसद की रणनीति को लेकर भाजपा संसदीय दल की कार्यकारी बैठक भी की थी। जिसमें राजग के नेताओं ने भाजपा की बात पर एकजुटता दिखाते हुए कहा था कि पीएम मोदी के माफी का सवाल ही नहीं उठता है।
दरअसल शीत सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा में पीएम की माफी का मामला कांग्रेस पार्टी की ओर से जोर-शोर से उठाया था। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए संसद में हंगामा करते हुए कहा कि चुनावी सभा के दौरान मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर गुजरात चुनाव के लिए पाकिस्तान नेताओं संग बैठक कर रणनीति बनाने का आरोप लगाया था।
पीएम मोदी की नसीहत के बाद इस दफे पार्टी के फ्लोर प्रबंधक सांसदों की उपस्थिति को लेकर सख्त हैं। पिछले सत्र में ओबीसी बिल पर विपक्ष का संशोधन पारित होने से सरकार की काफी फजीहत हुई थी। उस वक्त राज्य सभा में सरकार के अपने ही कई मंत्री और सांसद सदन से नदारद थे। इसके बाद पीएम ने अनुपस्थित मंत्रियों और सांसदों को दंडित किए जाने के संकेत दिए थे।