कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के पुत्र सिंकदर छौक्कर को ED ने किया गिरफ्तार

पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के पुत्र सिंकदर छौक्कर को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार सिंकदर पिछले चार माह से फरार चल रहा था। जिसे प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। वहीं बता दें कि ईडी ने सिकंदर को 30 अप्रैल को ही गिरफ्तार किया था। जिसकी जानकारी अब ईडी की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है।
प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुग्राम मेसर्स साई आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों अंतर्गत गिरफ्तार किया है। सिकंदर सिंह पर गुरुग्राम में कई परियोजनाओं से संबंधित घर खरीदारों के सैकड़ों करोड़ रुपये हड़पने का भी आरोप है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ईडी ने 12 अप्रैल को धर्म सिंह छोकर से अपने कार्यालय में कई घंटे तक पूछताछ की थी।