कांग्रेस के नेता मणिशंकर ने कहा- ‘भारत ही नहीं चाहता पाकिस्तान से बातचीत करना’

कांग्रेस से निलंबित चल रहे वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने भारत के साथ बातचीत के जरिए मुद्दे के समाधान की इच्छा जताने के लिए पाकिस्तान की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आपसी विवादित मुद्दों के समाधान का एकमात्र रास्ता निर्बाध संवाद ही है।  

कराची साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेते हुए 76 वर्षीय अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत के जरिए सभी मुद्दों का समाधान चाहता है और वह अपनी इस नीति पर अडिग है, इसका उन्हें गर्व है लेकिन भारत सरकार इस नीति का पालन नहीं कर रही है, इसका उन्हें दुख है। 

इसका कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं ने जोरदार तालियां बजाईं। साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर और आतंकवाद दो मुख्य मुद्दे हैं और इनका समाधान निकालने की जरूरत है। इसके लिए भारत और पाकिस्तान को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ सरकार द्वारा तैयार किए गए फ्रेमवर्क को स्वीकार करना चाहिए। 

 
Back to top button