कांग्रेस बोली- लोकतंत्र बचाने के लिए जज लोया की मौत की जांच जरूरी

कांग्रेस ने जस्टिस लोया की मौत पर राजनीति करने के आरोपों को नकारते हुए कहा कि इस संवदेनशील मामले की जांच होनी चाहिए क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए जरूरी है।

कांग्रेस बोली- लोकतंत्र बचाने के लिए जज लोया की मौत की जांच जरूरीसोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा ‘हम जज लोया की मौत को राजनीतिक मुद्दा नहीं बना रहे हैं। अगर कोई मामला लोकतंत्र के एक हिस्से पर चोट करता है तो ऐसे मामले की जांच होनी चाहिए या नहीं यह लोया परिवार पर निर्भर नहीं करता क्योंकि लोकतंत्र को बचाने के लिए यह जरूरी है।’

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जस्टिस लोया की मौत की जांच की मांग की थी।

गौरतलब है कि जज लोया 1 दिसंबर, 2014 को नागपुर में अपने सहकर्मी की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। वहीं उनकी संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब पिछले साल नवंबर में लोया की बहन ने इसे सोहराबुद्दीन केस से जोड़ते हुए उनकी मौत की परिस्थितियों पर शक जाहिर किया।

वहीं कांग्रेस की प्रेस कान्फ्रेंस पर भाजपा ने भी पलटवार कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है और कल सुप्रीम कोर्ट में उस पर सुनवाई होनी है उस मुद्दे को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस करने का सीधा अर्थ है कि कांग्रेस को न्यायिक व्यवस्‍था में विश्वास नहीं है और वो कोर्ट को दबाव में लेना चाहती है।

 
Back to top button