भाजपा सरकार की वादाखिलाफी को लेकर कांग्रेस का विधानसभा घेराव आज, बुराहनपुर से शामिल होंगे 1300 कांग्रेसी

मध्यप्रदेश में सोमवार को बड़े स्तर पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा विधानसभा घेराव की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश प्रभारी एवं जिला प्रभारी ने बुराहनपुर जिले में कांग्रेस नेताओं की बैठक ली। देर शाम शहर के एक निजी होटल के हाल में यह बैठक आयोजित हुई। जिसमें, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा भाजपा सरकार की वादाखिलाफी को लेकर किये जा रहे विधानसभा घेराव की तैयारी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी संजय दत्त एवं कांग्रेस के जिला प्रभारी गयासीलाल रावत ने संबोधित किया। इस दौरान मौजूद जिले के कई कांग्रेसी नेताओं ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए, जिस पर जिला अध्यक्ष रिंकू टांक ने आश्वस्त किया कि विधानसभा घेराव के आंदोलन में बुरहानपुर के कांग्रेस नेताओं की अधिक से अधिक उपस्थिती रहेगी।

वहीं इसको लेकर पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि कांग्रेस बड़ी तादाद में सोमवार को विधानसभा घेराव करने वाली हैं। यह प्रदर्शन मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में किया जाएगा। हर जिले से हजारों की तादात में लोग पहुंच रहे हैं। वहां डेढ़ लाख से अधिक कांग्रेस नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बुरहानपुर जिले से भी 1300 कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वहां मौजूद होंगे। 10 दिनों से हम एक-एक गाड़ियों की व्यवस्था, एक-एक व्यक्ति को वहां ले जाने की व्यवस्था कर रहे हैं। हम आम आदमी की बात रखने के लिए भोपाल जा रहे हैं। वहां सरकार की वादाखिलाफी को लेकर प्रश्न उठाएंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। महिलाओं के साथ जो वादे किए थे कि हम चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 3000 रु महीना देंगे, सिलेंडर सब्सिडी का महिलाओं को वादा किया। वह फेल हुआ। युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। 2 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, जबकि युवाओं को एक भी नौकरी नहीं दी। कई परीक्षाएं हुई, लेकिन सभी के पेपर लीक हुए। एक भी परीक्षा का परिणाम आया नहीं और उल्टा युवाओं के परीक्षाओं के नाम पर पैसे लिए गए।

मोहन सरकार का एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन विकास के नाम पर सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हैं। इससे धूल उड़ती हैं। शासकीय अस्पतालों में 65 प्रतिशत डॉक्टरों की कमी और शासकीय स्कलों में 63 प्रतिशत शिक्षकों के अभाव के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आज देश का संविधान खतरे में है। भाजपा संविधान के साथ छेड़छाड़ कर अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के आरक्षण पर कुठाराघात किया जा रहा है । भाजपा लोगों को आपस में लड़ाने और नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है।

Back to top button