उत्तरप्रदेश की हालत: बाप ही बना, आबरू का लुटेरा

योगी आदित्य नाथ जब मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने सबसे पहले UP में महिला सुरक्षा पर कई सख्त नियम कानून बनाये थे, लेकिन इन सबके बावजूद भी उत्तरप्रदेश की हालत जस की तस बनी हुई है, जी हाँ एक बार फिर यूपी में रेप का मामला सामने आया है, लेकिन इस बार रेप करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता को जन्म देना उसका बाप है. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ एफआईर दर्ज कर ली हैं.Condition of Uttar Pradesh

यह मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले का है जहाँ एक बाप हर रोज अपनी बेटी को ही हवस का शिकार बनता था, हालांकि उसकी मां ने उसका कई बार विरोध भी किया था, लेकिन आरोपी पिता मां बेटी के साथ हाथापाई करके उनका मुँह बंद करवा देता था. वहीं एक दिन पति की इन हरकतों से परेशान पत्नी ने चुपचाप मेंहदावल के सीओ को पत्र भेजा, जिसमे महिला ने लिखा कि- ‘उसका पति, बेटी से आए दिन दुष्कर्म करता है, विरोध करने पर वह गाली गलौज करने के साथ ही मारता पीटता भी है. इसको लेकर कई बार घर में मारपीट की नौबत भी आ चुकी है. फिर भी वह नहीं मानता है और बेटी के साथ दुष्कर्म करता है, इससे परेशान होकर यह पत्र भेज रही हूं’.

इसे भी पढ़े: मुंबई: मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल के अंदर फांसी लगाकर की खुदकुशी

वहीं महिला द्वारा सीओ को भेजे गए पत्र पर तुरंत करवाई की. इस मसले पर एसओ ने मीडिया को बताया कि शनिवार को आरोपी पर दुष्कर्म व जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुटी है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button