सिर्फ 16,499 रुपये में लॉन्च हुआ CompBook Exemplaire+ यह लैपटॉप

आजकल सस्ते गैजेट्स का ट्रेंड चल रहा है। स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक कम कीमत पर रोज बाजार में आ रहे हैं। इसी बीच iBall ने भारत में अपना नया सस्ता लैपटॉप CompBook Exemplaire+ लॉन्च किया है। यह लैपटॉप ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। हालांकि इस लैपटॉप की बिक्री कब और कहां से होगी कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है।
iBall CompBook Exemplaire+ की कीमत और स्पेसिफिकेशन
इस लैपटॉप में विंडोज 10 दिया गया है। इस लैपटॉप में 14 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 है। इसमें इंटेल का क्वॉडकोर प्रोसेसर जिसकी क्लॉक स्पीड 1.92GHz है। वहीं इसमें 4GB रैम और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 1टीबी स्टोरेजे के लिए अलग से एचडीडी स्लॉट भी है। इसके टच पैड पर जूम का भी ऑप्शन मिलेगा। वहीं लैपटॉप में 10000mAh की बैटरी है जिसे लेकर कंपनी का दावा 19 दिन के स्टैंडबाय का है। इसके अलावा इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, मिनी-HDMI, हेडफोन-माइक्रोफोन के लिए एक ही जैक, डुअल स्पीकर और एक USB पोर्ट है। इसकी कीमत 16,499 रुपये है।